प्लेटलेट्स गिनती या प्लेटलेट काउंट (Platelet count) एक प्रकार का लैब टेस्ट होता है, जिसकी मदद से आपके खून में प्लेटलेट्स की मात्रा को मापा जाता है। प्लेटलेट्स खून का ही हिस्सा होती है, जो खून के थक्के बनने में मदद करती है। प्लेटलेट्स आकार में लाल व सफेद रक्त कोशिकाओं से छोटी और आकृति में प्लेट जैसी होती हैं, जो खून में प्रवाहित होती रहती (Circulating) हैं। प्लेटलेट्स वे कोशिकाएं होती हैं, जो खून का थक्का बनाने की जिम्मेदार होती हैं। किसी भी वाहिका के टूटने का सबसे पहला जिम्मेदार इन्हीं को माना जाता है। प्लेटलेट्स की गिनती की मदद से कई ऐसी स्थितियों को बारीकी से देखा जाता है, जो खून के प्रभावी थक्के (Efficient clotting) बनाने की क्रिया को प्रभावित कर सकती हैं, जैसे खून बहने से संबधित विकार, संक्रमण, रक्त कैंसर आदि।
(और पढ़ें - एचपीवी संक्रमण क्या है)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/platelet-count
No comments:
Post a Comment