Sunday, September 9, 2018

वैरिकोज वेन्स के घरेलू उपाय

वैरिकोज वेन्स एक आम समस्या है, जिसमें नसों का आकार बढ़ जाता है और वे दिखने लगती हैं। इसमें नसों का गुच्छा बन जाता है, जिसे स्पाइडर वेन्स भी कहते हैं। यह आमतौर पर पिंडली या जांघ की नसों में होती हैं। जब इन भागों की नसें कमजोर पड़ जाती हैं या खून के बहाव को नियमित रखने वाले वाल्व ठीक से काम करना बंद कर देते हैं तो यह समस्या शुरू होती है। इस स्थिति में आपके पैरों में दर्द, थकान और जलन महसूस होती है, साथ ही झुनझुनी या पैरों में भारीपन भी लगने लगता है।

इस बीमारी का चिकित्सीय और सर्जिकल इलाज महंगा हो सकता है। वैरिकोज वेन्स की गंभीरता को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ले सकते हैं। यह उपाय वैरिकोज वेन्स के लक्षणों को कम करने में मदद करेंगे।

(और पढ़ें - वैरिकोज वेन्स का उपचार)

तो चलिए फिर इस लेख में हम आपको वैरिकोज वेन्स के घरेलू उपायों के बारें में बताते हैं –



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/varicose-veins/home-remedies

No comments:

Post a Comment