चिकन पॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलने वाला रोग है। यह वरिसेला ज़ोस्टर (varicella zoster) नामक वायरस के संक्रमण से होता है। यह रोग हवा के जरिए या लार, कफ और संक्रमित व्यक्ति के दानों से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने से भी फैलता है। चिकन पॉक्स नवजात शिशुओं में होने वाला आम रोग है, लेकिन यह गर्भवती महिलाओं और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में भी अधिक तेज़ी से फैलता है। चिकन पॉक्स में व्यक्ति की देखरख करने के अलावा आप उनकी डाइट में बदलाव करके भी चिकन पॉक्स को जल्दी से ठीक कर सकते हैं।
इस लेख में चिकन पॉक्स में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं चाहिए के बारें में बताया गया है। अगर आप चिकन पॉक्स की बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
(और पढ़ें - चिकन पॉक्स के लक्षण)
तो चलिए आपको बताते हैं चिकन पॉक्स में क्या खाये और क्या न खाएं –
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/chickenpox/what-to-eat-and-what-not-to-eat-in-chicken-pox
No comments:
Post a Comment