Sunday, September 30, 2018

गला बैठ जाने का उपाय और घरेलू नुस्खा

गला बैठना एक आम समस्या है, इससे गले की आवाज असाधारण रूप से बदल जाती है। गला बैठने की समस्या अक्सर गला सूखने या गले में खुजली व जलन जैसी समस्याओं के साथ होती है। गला बैठने का सबसे मुख्य कारण सर्दी जुकाम या साइनस संक्रमण होता है। ये समस्याएं दो हफ्तों के भीतर अपने आप ठीक हो जाती हैं। गला बैठने का इलाज करने के लिए इसका कारण बनने वाली समस्याओं का पता लगा कर उनका इलाज किया जाता है। इसके अलावा आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी गाला बैठने की समस्या को कम कर सकते हैं।

(और पढ़ें - गला बैठने का इलाज)

तो चलिए इस लेख में हम आपको गला बैठ जाने का उपाय और घरेलू नुस्खा -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/hoarseness/home-remedies

No comments:

Post a Comment