Sunday, September 30, 2018

इन्फ्लूएंजा टीकाकरण क्या है, कीमत और खुराक

मौसम बदलते समय कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। आप सभी ने देखा ही होगा कि मौसम बदलते ही कई लोगों को फ्लू व अन्य कई रोग हो जाते हैं। वायरस की वजह से होने वाला फ्लू एक तरह का वायरल संक्रमण होता है, जो कि नाक और फेफड़ो से निकलने वाले द्रव (जैसे छींकने) के कारण फैलता है। चिकित्सीय जगत में फ्लू को इन्फ्लूएंजा कहा जाता है। यह एक श्वसन तंत्र का इंफेक्शन है, जो प्राथमिक रूप से फेफड़ों में विकसित होता है। वयस्कों की अपेक्षा बच्चों को फ्लू होने की संभावना अधिक होती है। फ्लू से बच्चों और व्यस्कों के बचाव के लिए इन्फ्लूएंजा टीके का इस्तेमाल किया जाता है।

(और पढ़ें - शिशु का टीकाकरण चार्ट)

फ्लू की गंभीरता को देखते हुए इस लेख आपको इन्फ्लूएंजा टीका के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको इन्फ्लूएंजा टीके की खुराक, इन्फ्लूएंजा टीके को लगवाने की उम्र, इन्फ्लूएंजा टीके की कीमत, इन्फ्लूएंजा टीके के साइड इफेक्ट और इन्फ्लूएंजा टीका किसे नहीं देनी चाहिए, आदि के बारे में भी बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - शिशु और बच्चों की देखभाल)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/influenza-vaccine

No comments:

Post a Comment