Tuesday, September 25, 2018

कील मुंहासे की बेस्ट क्रीम

कील मुहांसे आपकी त्वचा को बदसूरत बना देते हैं। मुहांसे तब होते हैं जब मृत कोशिकाएं और वसामय ग्रंथियाँ (sebaceous glands) बालों की रोम और बड़े छिद्रों को बंद कर देती हैं। बैक्टीरिया छिद्रों में भी पहुंचकर मुहांसों का कारण बनते हैं और आखिर में त्वचा पर दाग छोड़ जाते हैं।

(और पढ़ें – पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय)

कील मुहांसे त्वचा संबंधी बहुत ही आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। कील मुहांसे आपके चेहरे, कंधे, कमर, गर्दन, छाती और बाजु पर कही भी हो सकते हैं। इनसे आपको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इनका इलाज भी बेहद जरूरी है।

(और पढ़ें - त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय)

तो चलिए आपको बताते हैं कील मुहांसों के लिए बेस्ट क्रीम। ये क्रीम आपके कील मुहांसों को तो दूर करेंगी ही, साथ ही मुहांसों के निशान का भी सफाया करेंगी।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/pimples/keel-muhase-ki-best-cream-in-hindi

No comments:

Post a Comment