Wednesday, September 26, 2018

काजल बनाने की विधि और लगाने का तरीका

काजल का इस्तेमाल हर महिला अपनी आंखों को आकर्षित बनाने के लिए करती है। काजल को कोहल (Kohl) भी कहा जाता है। काजल एक प्रकार का मुलायम और क्रीमी उत्पाद है, जिसके उपयोग से आपकी आंखों में चमक आ जाती है। काजल न सिर्फ मेकअप के लिए जरूरी है, बल्कि इसमें चिकित्सीय गुण भी मौजूद होते हैं। काजल लगाने से आपकी आंखों को काफी आराम पहुंचता है, सोइ हुई आंखें एकदम फ्रेश हो जाती हैं और साथ ही वे सूरज की तेज किरणों से भी सुरक्षित रहती हैं।

बाजार में काजल आपको पेन्सिल, स्टिक और सस्ते से लेकर महंगे ब्रांड के रूप में मिल जाएंगे, लेकिन बाजार में मिलने वाले काजल में कई तरह के केमिकल भी मौजूद होते हैं। इसके कारण आपकी आंखों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। बाजार में मिलने वाले काजल के इस्तेमाल से अगर आपकी आंखों में किसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो घर में भी प्राकृतिक सामग्रियों की मदद से काजल तैयार कर सकती है।

इस लेख में हम आपको घर में काजल कैसे बनाएं और लगाने का तरीका बता रहे हैं। साथ ही काजल लगाने के फायदे और नुकसान भी बताये गए हैं।

(और पढ़ें - ब्यूटी केयर टिप्स)

तो चलिए जानते हैं काजल बनाने की विधि, लगाने का आसान तरीका, लाभ और नुकसान -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/benefits-side-effects-how-to-apply-and-make-kajal

No comments:

Post a Comment