बलगम में खून आना क्या है?
बलगम में खून आना एक ऐसी समस्या है, जिसमें खांसने के दौरान निकलने वाले बलगम के साथ खून आता है, अंग्रेजी में इसे हीमोप्टाइसिस (Hemoptysis) कहा जाता है। यह खून आमतौर पर श्वसन तंत्र में से आता है, इसके अलावा यह नाक, मुंह, गला, ब्रोंकाई ट्यूब (फेफड़ों में हवा पहुंचाने वाली श्वसन नली) और फेफड़ों से भी आ सकता है। बलगम में खून आना एक गंभीर या हल्की (कम गंभीर) स्थिति भी हो सकती है।
संक्रमण, कैंसर, रक्तवाहिकाओं की कोई समस्या या फिर फेफड़ों संबंधी किसी समस्या के कारण बलगम में खून आ सकता है। यदि बलगम के साथ खून आ रहा है, तो किसी डॉक्टर द्वारा ही उसकी जांच की जानी चाहिए। बलगम के साथ कितना खून आ रहा है और खून आने की समस्या कितने समय से हो रही है, इनके आधार पर ही स्थिति की गंभीरता का पता चलता है। लेकिन यदि इसके लक्षण गंभीर भी नहीं है तो भी कभी इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
संक्रमण का पता लगाने के लिए डॉक्टर आपके बलगम (या थूक) की जांच करेंगे। इसके अलावा परीक्षण के दौरान खून टेस्ट, छाती का एक्स रे और ब्रोंकोस्कोपी आदि जैसे टेस्ट किये जा सकते हैं। बलगम में खून आने की स्थिति पैदा करने वाले कुछ कारणों की रोकथाम नहीं की जा सकती, हालांकि कुछ सावधानियां बरत कर संभावित रूप से इन कारणों को थोड़ा बहुत कम किया जा सकता है। यदि आपको बलगम या थूक में खून दिखाई दे रहा है, तो उसी समय डॉक्टर के पास चले जाएं। ऐसा करने से स्थिति को बदतर होने से रोका जा सकता है। यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो उसे तुरंत छोड़ दें।
बलगम में खून आने का इलाज इसके कारण के अनुसार किया जाता है। खून को रोकने के लिए और उसके कारण का पता लगाने के लिए ब्रोंकोस्कोपी द्वारा आपातकालीन प्रबंधन किया जा सकता है। बलगम में खून यदि किसी संक्रमण के कारण आ रहा है, तो उसका इलाज एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ किया जाता है और यदि किसी सूजन या जलन संबंधी स्थिति के कारण यह समस्या हो रही है, तो इसका इलाज स्टेरॉयड दवाओं के साथ किया जाता है।
बलगम में खून आने के कारण कई जटिलताएं पैदा हो जाती हैं जैसे, खून श्वसन मार्गों में जाना (Aspiration of blood) इससे मरीज का दम घुटने लगता है और बहुत ज्यादा खून निकलना आदि। ये दोनों जटिलताएं गंभीर होने पर मरीज की मृत्यु का कारण भी बन सकती हैं।
(और पढ़ें - सांस लेने में दिक्कत के लक्षण)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/coughing-up-blood
No comments:
Post a Comment