बवासीर एक बेहद आम समस्या है जो आमतौर पर बड़े लोगों को होती है। गुदा के निचले हिस्से में मौजूद नसों की सूजन को बवासीर कहते हैं। ये गुदा के अंदर या आस-पास और गुदा नली में हो सकता है। बवासीर के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गर्भावस्था के दौरान नसों पर अधिक दबाव पड़ना या कब्ज आदि।
(और पढ़ें - कब्ज के घरेलू उपाय)
कभी-कभी बवासीर के कोई लक्षण नहीं होते, लेकिन कभी-कभी इससे गुदा में खुजली, खून का रिसाव या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ये ज्यादातर अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कई मामलों में इसके लिए दवाएं, टीके और यहां तक कि सर्जरी की आवश्यकता भी हो सकती है।
(और पढ़ें - खुजली दूर करने के घरेलू उपाय)
इस लेख में बवासीर से क्या होता है, बवासीर हो तो क्या करना चाहिए और बवासीर के लिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए के बारे में बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/piles
No comments:
Post a Comment