Monday, November 20, 2017

चमकदार त्वचा पाने के लिए घरेलू नुस्खे - Home Remedies for Glowing Skin in Hindi

आपने अक्सर किसी पंडाल में बाबा को प्रवचन देते हुए या फिर टी वी पर सुना होगा कि सुंदरता मनुष्य के मन में होती है। चेहरे की सुंदरता केवल उसके मुरझाने तक ही होती है। लेकिन ये सब बातें केवल ज्ञान देने में अच्छी लगती हैं क्योंकि वास्तविकता तो कुछ और ही है।

हर कोई चेहरे की सुंदरता पहले देखता है और भारत में तो शादी के बाद सिर्फ चेहरा देखने के लिए ही मुँह दिखाई की रसम होती है। यही सारी वजहें हैं कि लड़कियां अपने चेहरे को लेकर अधिक संवेदनशील रहती हैं। उन्हें अपने चेहरे पर एक छोटा सा दाना भी पसंद नहीं होता। तो वो बेजान त्वचा कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं?

इसीलिए हम आपको इस लेख द्वारा चेहरे की रंगत निखारने के ऐसे 15 घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिन्हें नियमित रूप से आज़माने पर आपके चेहरे पर निखार तो आएगा ही साथ ही चमकदार त्वचा पाएंगे।

(और पढ़ें - सुंदर और चमकदार त्वचा पाने का अचूक घरेलू तरीका)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/glowing-skin/chamakdar-twacha-pane-ke-liye-gharelu-nuskhe-in-hindi

No comments:

Post a Comment