योनि से किसी भी प्रकार की गंध आने को योनि की दुर्गन्ध कहते हैं। योनि से थोड़ी सी गंध आना सामान्य है लेकिन, काफी तेज़ गंध जैसे "मछली जैसी" गंध (Fishy smell) आना असामान्य हो सकता है साथ ही किसी समस्या का संकेत भी हो सकता है। असल में योनि से असामान्य दुर्गन्ध, संक्रमण या किसी अन्य समस्या के कारण आती है जिसकी वजह से खुजली, जलन या डिस्चार्ज भी हो सकता है।
(और पढ़ें - योनि में इन्फेक्शन और खुजली के घरेलू उपाय)
कई महिलाएं अपने वेजाइना की गंध के बारे में काफी जागरूक होती हैं। महिलाओं के शरीर, योनि, मुँह, त्वचा आदि की अलग ही महक होती है। वेजाइना की भी एक प्राकृतिक महक होती है जो हर महिला में अलग होती है।
आहार, स्वास्थ्य, और अन्य कारक इस प्राकृतिक महक को प्रभावित कर सकते हैं। योनि की महक को खत्म करने का प्रयास कभी न करें क्योंकि ये न तो सुरक्षित है और न ही स्वस्थ। वास्तव में, ऐसा करने से संक्रमण हो सकता है जिससे एक अप्रिय गंध भी उत्पन्न हो सकती है।
(और पढ़ें - योनि के बारे में जानकारी)
इस लेख में, हम आपको इस गंध से चुकतरा पाने के कारण और कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो योनि की दुर्गन्ध को सुरक्षित रूप से कम कर सकते हैं।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/women-health/vaginal-odour-types-causes-prevention-home-remedies-in-hindi
No comments:
Post a Comment