Wednesday, November 29, 2017

बच्चे को बुखार

आये दिन मेरे क्लिनिक में बहुत सारे बच्चे बुखार के कारण आते है। ज़्यादातर माता-पिता को बुखार से इतना डर लागता है, कि वे आपत्कालीन (emergency) चेकउप का निवेदन करते है। और ज़्यादातर माता-पिता को बुखार के वक़्त बरतने की सावधानिया की जानकारी भी नही होती।

तो आज मै आपको, इस परेशानी का छोटा सा उपाय और बरत्ने की सावधानियो के बारे में जानकारी दूंगी।

यह जानकारी सिर्फ 3 महिने से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए लागू होती है। 3 महीने से छोटे बच्चों मे बुखार गंभीर समस्या हो सकती है, तो उन्हें तुरंत बालरोगतज्ञ (pediatrician) से चेकउप करवाने के लिए ले जाएं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/disease/fever/children

No comments:

Post a Comment