Wednesday, November 15, 2017

बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई - Amla, Reetha, Shikakai for Hair in Hindi

सैंकड़ों वर्षों से आंवला, रीठा और शिकाकाई ये तीनों हर्बल फल बालों की देखभाल के लिए उपयोग किये जा रहे हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त उत्पादों के बजाय आज भी ये फल बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं हैं। इस लेख में हम आपको इन तीनों के बालों के लिए फायदे और अलग अलग प्रकार की बालों की समस्या में किस तरह से उपयोग करना चाहिए, वो सभी तरीके बताने जा रहे हैं। 

इन तीनों को तीन रूपों में प्रयोग करना चाहिए:

  1. आंवला, रीठा और शिकाकाई तेल
  2. आंवला, रीठा और शिकाकाई शैम्पू
  3. आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर हेयर पैक या मास्क

(और पढ़ें - हेयर केयर टिप्स)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/amla-reetha-shikakai-for-hair-in-hindi

No comments:

Post a Comment