Friday, November 23, 2018

बच्चों में टीबी - Tuberculosis (TB) in children in Hindi

दुनिया भर में टीबी के एक चौथाई मामले केवल भारत में ही पाएं जाते हैं। टीबी बच्चे को किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र के कारण चार साल से कम आयु के बच्चों में टीबी होने की संभावनाएं अधिक होती है।

बीते कुछ वर्षों के आकंड़ों के अनुसार 14 साल तक के करीब दस लाख बच्चों में टीबी के मामले पाए गए थे। अन्य रोगों की तरह ही टीबी भी बच्चे के लिए एक घातक रोग होता है। इस रोग की समय रहते पहचान करने से आप बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को कम कर सकते हैं।

बच्चों के लिए घातक रोग होने के कारण आपको इस लेख में बच्चों में टीबी के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको बच्चों में टीबी के लक्षण, बच्चों में टीबी के कारण, बच्चों का टीबी से बचाव और बच्चों की टीबी का इलाज आदि के बारे में भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - टीबी में क्या खाना चाहिए)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/tb-in-tuberculosis

No comments:

Post a Comment