Friday, November 30, 2018

इन नेचुरल तरीकों से ब्लैकहेड्स हो जायेंगे छूमंतर

ब्लैक हेड्स एक आम समस्या है। यह समस्या आमतौर पर चेहरे और नाक पर दिखाई देती है। ब्लैक हेड्स नाक पर सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से चेहरा बेहद भद्दा दिखाई देता है। इस लेख में हम आपको ब्लैक हेड्स हटाने के कुछ प्राकृतिक उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके ब्लैक हेड्स छूमंतर हो जाएंगे।

(और पढ़ें - ब्लैक हेड्स के इलाज)

तो चलिए जानते हैं ब्लैक हेड्स हटाने के प्राकृतिक उपाय –

1. बेकिंग सोडा -

बेकिंग सोडा ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में बेहद लाभकारी होता है।

सामग्री -

  1. एक से दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा।
  2. पेस्ट तैयार करने के लिए पानी।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी में मिला दें।
  2. अब पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद पांच मिनट तक उस क्षेत्र पर मसाज करें।
  3. अब प्रभावित क्षेत्र को गुनगुने पानी से धो दें।
  4. हफ्ते में दो बार से ज्यादा इस उपाय का इस्तेमाल न करें।

(और पढ़ें - ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे)

2. ग्रीन टी -

ग्रीन टी में कई विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ग्रीन टी के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा तेल साफ हो जाता है और सूजन भी कम हो जाती है।

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्तियां।
  2. पेस्ट बनाने के लिए पानी।

(और पढ़ें - सुंदरता बढ़ाने के लिए कैसे करें ग्रीन टी इस्तेमाल)

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में मिला लें।
  2. अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  3. अब पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद 20 मिनट तक पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लें।  

(और पढ़ें - हमेशा के लिए ब्लैक हेड्स को करें अलविदा)

3. आटा और शहद -

ये मिश्रण प्रभावित क्षेत्र के लिए बेहद प्रभावी है और ब्लैक हेड्स को साफ करने में भी मदद करता है।

सामग्री -

  1. एक से दो बड़ा चम्मच आटा।
  2. एक बड़ा चम्मच शहद

(और पढ़ें - हल्दी और शहद के फायदे)

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले आटे को शहद के साथ मिला दें।
  2. अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद कुछ मिनट तक मसाज करें।
  3. अब 20 मिनट तक पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर प्रभावित क्षेत्र को गुनगुने पानी से धो दें और अगर जरूरत पड़े तो आप फिर से इस पेस्ट को लगा सकते हैं।

(और पढ़ें - ब्लैकहेड्स हटाने के लिए तेल)

4. दालचीनी पाउडर -

दालचीनी ब्लैक हेड्स को साफ करती है और त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं को भी कम करती है।

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर। (और पढ़ें - दालचीनी और शहद के फायदे)
  2. एक बड़ा चम्मच नींबू का जूस।
  3. एक चुटकीभर हल्दी

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले दालचीनी पाउडर और नींबू के जूस को मिला दें।
  2. अब इसमें हल्दी भी मिला लें।
  3. पूरे पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद इसे 15 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर लगे रहने दें।
  4. अब पेस्ट को पानी से धो लें।

(और पढ़ें - 7 दिनों में दूर करें ब्लैक हेड्स)

5. सेंधा नमक -

सेंधा नमक ब्लैकहैड के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसके उपयोग से त्वचा की सूजन कम हो जाती है और ब्लैकहेड्स साफ हो जाने के बाद त्वचा मुलायम लगने लगती है।

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच सेंधा नमक।
  2. एक बड़ा चम्मच आयोडीन नमक
  3. पेस्ट बनाने के लिए जरूरत अनुसार पानी।

(और पढ़ें - काले नमक के फायदे)

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले सेंधा नमक और आयोडीन नमक को एक साथ मिला दें।
  2. अब इसमें पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  3. अब पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद दस मिनट के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर पेस्ट को पानी से धो दें।

(और पढ़ें - ये फेस पैक सफ़ेद दानों को दूर करेंगे)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/blackheads/in-natural-tariko-se-blackheads-ho-jayenge-choomantar

No comments:

Post a Comment