बच्चों में अन्य रोगों की तरह ही मुंह में छाले भी हो जाते हैं। इसमें मुंह के अंदर होंठों, मसूड़ों या जीभ पर एक सफेद फोड़ा बन जाता है, जो चारों ओर से लालिमा व जलन पैदा करता है। यह छूने से दर्द करता है और जब इसके आसपास की त्वचा में खिंचाव होता है तो बच्चा ना तो ठीक से बोल पाता है और ना ही खाना चबा पाता है। हालांकि मुंह के छाले संक्रामक नहीं होते हैं। इनको बिना डॉक्टरी सलाह के घर पर भी ठीक किया जा सकता है। अगर बच्चों के मुंह के छाले की स्थिति गंभीर हो तो ऐसे में अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें।
इस लेख में आपको बच्चों के मुंह में छाले के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही आपको बच्चों के मुंह में छाले के लक्षण, बच्चों के मुंह में छाले के कारण, बच्चों का मुंह के छालों से बचाव और बच्चों के मुंह में छाले का इलाज आदि विषयों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/mouth-ulcer-in-babies
No comments:
Post a Comment