Friday, November 30, 2018

बच्चों में दौरे आना - Seizures in babies in Hindi

बच्चों के कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है और बच्चों में दौरे आना इन्हीं में एक आम समस्या मानी जाती है। शिशु में दौरे आने के लक्षण अन्य बड़े बच्चों की अपेक्षा अलग हो सकते हैं। मस्तिष्क के सही तरह से कार्य न करने के कारण दौरे आते हैं या दौरे पड़ने लगते हैं। इसके अलावा कई अन्य कारणों से भी बच्चों में दौरे आ सकते हैं। दौरे आने पर शरीर की स्थिति में बदलाव होता है और मरीज मौजूदा स्थिति को सही तरह से नहीं समझ पाता है। बच्चों में दौरे आना माता-पिता को डरा सकता है।

इस लेख में बच्चों में दौरे आने के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही इस लेख में आपको बच्चों में दौरे आने के लक्षण, बच्चों में दौरे आने के कारण, बच्चों में दौरे आने से बचाव और बच्चों में दौरे आने के इलाज के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। 

(और पढ़ें - बच्चोें की देखभाल कैसे करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/seizures-in-babies

No comments:

Post a Comment