पेलाग्रा रोग क्या है?
पेलाग्रा एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में विटामिन बी-3 के कम होने पर होती है। विटामिन बी-3 को नियासिन (Niacin) भी कहा जाता है। इस रोग में डिमेंशिया, डायरिया और डर्मेटाइटिस होना आम है। अगर इस रोग का इलाज न जाए तो यह जीवन के लिए घातक बन सकता है।
हालांकि आजकल खेती-बाड़ी में काफी तरक्की होने से अब इस रोग के होने के मामले पहले से काफी कम हो गये हैं। लेकिन कुछ विकासशील देशों (developing countries) में अभी भी यह समस्या बनी हुई है। यह रोग उन लोगों को भी प्रभावित कर सकता है जिनका शरीर पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 3 अवशोषित नहीं कर पाता है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/pellagra
No comments:
Post a Comment