Thursday, May 10, 2018

दाद के घरेलू उपाय

दाद किसी भी कीड़ा या किसी भी जीवित परजीवी के कारण नहीं होता। यह त्वचा पर एक फंगस के प्रकार के कारण होता है जिसे टिनिया कहते हैं। यह त्वचा, नाख़ून और बालों के मृत उत्तकों में रहते हैं। दाद के कारण आपकी त्वचा लाल, दरदरी और खुजलीदार हो जाती है। दाद गोल आकार में होता है इसलिए इसे रिंगवोर्म (ringworm) कहते हैं। (और पढ़ें - खुजली के उपाय)

दाद की समस्या आपको नाखूनों और त्वचा पर हो सकती है। यह हाथ और बालों की जड़ों में बहुत आम होता है लेकिन ये समस्या आपको कही भी त्वचा में हो सकती है। ये चेहरे पर भी हो सकता है। अगर दाद अलग अलग क्षेत्रों में होता है तो आप इसे इसे विभिन्न नामों से बुलाया जाता है। जैसे अगर यह पेट और जांघ के बीच होता है तो इसे जौक इच (jock itch) कहते हैं। अगर ये आपके पैरों की उँगलियों में होता है तो इसे एथलीट फुट (athlete’s foot) कहा जाता है। दाद को सिर्फ दवाइयों से ही नहीं घरेलू उपायों से भी ठीक किया जा सकता है।

तो आज हम आपको दाद को खत्म करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/ringworm/home-remedies

No comments:

Post a Comment