Monday, May 21, 2018

मुंह के छालों का घरेलू उपचार

मुँह के छाले काफी आम और असहज होते हैं। यह दर्दनाक होते हैं साथ ही इनके खुले घावों का रंग सफ़ेद रहता है। इनके आसपास सूजन रहती है जिस वजह से कुछ भी खा पाना मुश्किल हो जाता है। छाले गालों के अंदर, होंठ, जीभ के नीचे और मुँह के तलवों के नीचे दिखाई देते हैं।

मुँह के छाले कई कारणों से होते है जैसे मसालेदार खाना, कब्ज, वंशानुगत कारक, हार्मोनल परिवर्तन, अतिरिक्त अम्लता, आकस्मिक गाल के काटने, तनाव और विटामिन बी, विटामिन सी, लोहा या अन्य पोषक तत्वों की कमी से आपको मुँह के छाले हो सकते हैं।

मुँह के छाले आम तौर पर गंभीर नहीं होते हैं और सात से 10 दिनों के भीतर ये समस्या ठीक भी हो जाती है। बड़े और हरपेटिफोर्म छाले हालांकि ठीक होने में काफी समय लेते हैं। मुख्य छाले आमतौर पर गहरे होते हैं और डायमीटर में 10 मिलीमीटर से अधिक होते हैं। हरपेटिफोर्म छाले बड़ी संख्या में छोटे छालों के समूह के रूप में दिखाई देते हैं। (ओट पढ़ें - बाबा रामदेव से सीखे मुँह के छालों का इलाज)

आज हम आपको मुँह के छालों को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप बिना किसी परेशानी के इन्हें ठीक कर सकते हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/mouth-ulcer/home-remedies

No comments:

Post a Comment