Saturday, November 18, 2017

तैलीय बालों के लिए शैम्पू - Homemade shampoos for oily hair in Hindi

यदि आप तैलीय बालों की समस्या से ग्रस्त हैं, तो आपको बाहरी उत्पादों के बजाय घर पर बने तेल, शैम्पू आदि उपयोग करने चाहिए। स्वस्थ बालों के लिए घर पर बने शैम्पू से बालों को धोने की कोशिश करें क्योंकि बाजार के शैम्पू में कई हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपके बालों को पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं। यहां ऐसे चार घरेलू शैम्पू बताये जा रहे हैं जो आपके बालों का अतिरिक्त आयल निकालकर बालों को कोमल और सुन्दर बनाने में मदद कर सकते हैं।

(और पढ़ें - तैलीय बालों के लिए घरेलू उपाय)

आज के लेख में हम आपके साथ ऑयली हेयर के लिए घर पर शैंपू बनाने के 4 तरीके साझा करेंगे जो आपके बालों के सामान्य उत्पादों से लाख गुना अच्छे विकल्प हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन शैम्पू को घर पर बनाने के तरीके -

(और पढ़ें - बाल लंबे करने का शैम्पू)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/oily-hair/oily-balo-ke-liye-shampoo-in-hindi

No comments:

Post a Comment