क्या आपको भी अपने बाल एक या दो दिन धोने के बाद चिपचिपे लगने लगते हैं? अगर हाँ तो आपके बाल तेलिये हैं। जड़ों के प्राकृतिक तेल का स्राव आपके बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। लेकिन अगर आपके बालों में तेल का उत्पादन ज़्यादा हो रहा है तो इसे ऑइली हेयर कहा जाता है। ये सब कई कारणों से होता है जैसे अनुवांशिक, हार्मोनल असंतुलन, अधिक तनाव, ज़्यादा तेलिये खाना खाने से और बालों की देखभाल न करने से। तेलिए बाल को संभालना मुश्किल होता है जिसकी वजह से वो इकट्ठे होने लगते हैं। तेलिए बालों की वजह से डैंड्रफ और खुजली भी होना आम है।
बाल इस तरह आपके बिना धुले, बेजान और गंदे दिखने लगते हैं, इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने बालों के तेल को नियंत्रित रखें। ऑयली हेयर को दूर करने के लिए जड़ों को साफ़ करना बेहद ज़रूरी है। हालाँकि रोज़ बालों को धोना भी सही तरीका नहीं है। शैम्पू में मौजूद केमिकल आपकी इस समस्या को और भी ज़्यादा बढ़ा देते हैं। तो इन केमिकल का इस्तेमाल न करते हुए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें।
तो आइये आपको बताते हैं तेलिए बालों के लिए कुछ घरेलू उपाय –
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/oily-hair/oily-balo-ke-liye-gharelu-upay-in-hindi
No comments:
Post a Comment