जब बालों की बात होती है तो काले घने और लंबे बाल ही हर किसी का सपना होते हैं जो किसी भी व्यक्ति या महिला की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं लेकिन उन्हीं बालों में अगर एक भी सफ़ेद बाल नज़र आ जाये तो मानो चाँद में ग्रहण लग जाता है।
(और पढ़ें – बाल सफेद होने के कारण और रोकने के उपाय)
बालों के सफ़ेद होने का दर्द वास्तविक होता है। लेकिन आजकल ग्लोबल वार्मिंग, खाने में मिलावट, हेयर कलर का उपयोग आदि अनेक कारणों से कम उम्र में बालों के सफ़ेद होने की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप फैशन करना बंद कर दें। बाजार में उपलब्ध शैम्पू, हेयर कलर, तेल आदि बालों से जुड़े सभी सामान में रसायनों के कारण बाल झड़ने और सफ़ेद होने की समस्या गंभीर हो गयी है।
(और पढ़ें - सफेद बालों के घरेलू उपाय)
आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं सफ़ेद बालों को काला करने के लिए घर में हेयर आयल तैयार करने के नुस्खे :
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/safed-balo-ko-kala-karne-ke-oil-in-hindi
No comments:
Post a Comment