होठों का कालापन दूर करना कौन नहीं चाहता क्योकि सभी लोग चाहे वो महिलाए हो या पुरुष अपने होठों को मुलायम और गुलाबी देखना चाहते हैं। सभी लोग जानते हैं कि सुंदर होठों से मुस्कुराहट भी बेहद खुबसूरत दिखती है। लेकिन जब होठ पिग्मेंटेड (pigmented) और काले हो जाते हैं तो ये समस्या आपकी मुस्कुराहट से सुंदरता को खींच लेती है।
काले और पिग्मेंटेड होठों की समस्या आजकल बढ़ती जा रही है। होंठ काले होने के कारण बहुत से है जैसे अत्यधिक चाय या कॉफ़ी पीना, धूम्रपान, सूरज के सामने अधिक रहना और होठों की देखभाल न करना होठों के कालेपन की परेशानी को बढ़ाते हैं। लेकिन फ़िक्र मत करिये आप महंगे लिप स्क्रब और बाम के अलावा खुद से भी आसान लिप पैक बना सकते हैं। इनके इस्तेमाल से डार्क लिप्स और पिगमेंटेशन दोनों ही धीरे धीरे कम होने लगेंगे। साथ ही इनके लगातर उपयोग से आपके होंठ गुलाबी और लाल दिखने लगेंगे।
तो आइये जानते हैं होठों का कालापन दूर करने और उन्हें लाल तथा गुलाबी करने के लिए घरेलू उपाय नुस्खे के बारे में-
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/black-lips-treatment-in-hindi/
shareer ka koi bhi cheej chori kese kare
ReplyDelete