मोहित पेशे से एक एक्टर हैं और सुपर स्टार अक्षय कुमार को अपना आदर्श मानते हैं। वो कहते हैं कि उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने वजन कम करने के लक्ष्य को हासिल किया। मोहित कहते हैं कि, "मेरा सपना है कि उनके रोलमॉडल जो कुछ भी करते हैं, मैं भी वो सब कुछ करूं।" और इसी चाहत में उन्होंने 18 महीने में 41 किलो वजन कम किया।
(और पढ़ें - पेट कम करने के उपाय)
वो बताते हैं कि इस सफर में बहुत सारी दिक्कतें आई, कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सब का सामना करते हुए और मैंने वजन कम करने के लक्ष्य को पा लिया।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/weightloss/sirf-atharah-mahine-mein-ektalis-kilo-kam-kiye-maine-in-hindi
No comments:
Post a Comment