Saturday, January 6, 2018

नींबू की मदद से ऐसे हटायें झाइयाँ

कई लोग झाइयों से बहुत ज़्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि झाइयां आपकी त्वचा को एकदम बदसूरत बना देती हैं। झाइयां आपको कही भी दिखाई दे सकती हैं जैसे आपके चेहरे, हाथ, पैर, गर्दन आदि।

मेलानिन के अधिक उत्पादन की वजह से त्वचा पर काले दाग धब्बे पड़ने लगते हैं जिसे झाइयां कहते हैं। इसके अलावा झाइयां पड़ने के कुछ अन्य कारण भी होते हैं जैसे त्वचा का चोट पहुंचना, तनाव, जलना, सूरज के सामने अधिक रहना और किसी केमिकल से संक्रमित हो जाना। लेकिन आप नींबू के फायदे से इन झाइयों को हटा सकते हैं साथ ही उसके साथ में फायदेमंद सामग्रियों को भी जोड़ सकते हैं। 

(और पढ़ें - झाइयों के कारण)

तो आइये आपको बताते हैं नींबू की मदद से झाइयां कैसे हटाएँ –



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/pigmentation/nimboo-ki-madad-se-aise-hatayein-jhaiyan

No comments:

Post a Comment