क्या आप अपनी पतली या कम पलकों से चिंतित हैं? तो, इस समस्या से घिरे सिर्फ आप ही नहीं हैं। अधिकतर लोग अपनी आँखों की पलकों को घनी देखना चाहते हैं। घनी और लम्बी पलकों से आपकी आँखें सुंदर और आकर्षित लगने लगती हैं।
आँखों की पलकों के पतले होने के कई करक हैं जैसे अनुवांशिक, उम्र, चिकित्सीय स्थिति, पोषण की कमी, आँखों में संक्रमण या शरीर में हार्मोनल बदलाव की वजह से आँखों की पलके पतली रह जाती हैं। रोज़ाना मेकअप लगाना और फिर उसे न धोना या ज़ोर-ज़ोर से आँखों को मलना आपकी पलकों के टूटने का कारण बन सकते हैं। पलकों की अच्छे से देख-रेख करने से वो हमेशा स्वस्थ रहेंगी। साथ ही आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी पलकों को घनी कर सकते हैं।
(और पढ़ें - बालों की देखभाल के लिए हेयर केयर टिप्स)
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्येक उपाय हर एक व्यक्ति के लिए अलग परिणाम देता है। परिणाम देखने में आपको कुछ हफ्ते या कुछ महीने भी लग सकते हैं और आप एक उपाय से ज़्यादा उपायों का इस्तेमाल करें जिससे आपको पता चल जाये कि कौन सा उपाय आपकी पलकों के लिए बेहतर है।
(और पढ़ें - बालों को घना करने के घरेलू उपाय)
आइये फिर करते हैं पलकों को लम्बी और घनी करने के कुछ घरेलू उपाय –
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/palakon-ko-lambi-aur-sundar-karne-ke-gharelu-nuskhe/
No comments:
Post a Comment