Tuesday, April 17, 2018

मानसिक मंदता

मानसिक मंदता क्या है?

मानसिक मंदता एक विकास संबंधी समस्या है, जो किसी बच्चे में उसके विकास वर्षों (यानी 0-18 साल का) के दौरान प्रकट होती है। यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें किसी बच्चे का बुद्धि स्तर और अनुकूलन क्षमता उसके साथ के बच्चों के औसतन स्तर के मुकाबले काफी कम हो जाती है। ऐसी स्थिती में लोगों की बुद्धि क्षमता औसत स्तर से कम हो जाती है, जो उनके सामान्य रूप से कार्य करने की क्षमता को सीमित कर देती है। यह स्थिति जो बचपन से मौजूद होती है, उसके कई कारण हो सकते हैं। इसकी प्रभावित करने की सीमा सामान्य से गंभीर तक हो सकती है। जो लोग मानसिक रूप से मंद होते हैं, उनको कई कार्यों में समस्याएं हो सकती है, जैसे -

  • किसी के साथ बात करना,
  • खुद की देखभाल करना,
  • दैनिक जीवन,
  • सामाजिक कौशल,
  • सामुदायिक संपर्क,
  • खुद का संचालन करना,
  • स्वास्थ्य और सुरक्षा
  • स्कूल संबंधित गतिविधियां
  • खाली समय की गतिविधियां
  • अन्य काम करना आदि।

एक बच्चे में मानसिक मंदता का परीक्षण पेशेवर मूल्यांकन से मनोविज्ञानी (Psychologists) या बच्चों के डॉक्टर (Paediatricians) द्वारा किया जाता है। मानसिक मंदता का कोई इलाज नहीं है। रोगियों के प्रबंधन क्षमता को विकसित करना ही इसके इलाज का प्राथमिक लक्ष्य होता है।

(और पढ़ें - मानसिक रोग के घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/mental-retardation

No comments:

Post a Comment