गुजिया मैदे से बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई मानी जाती है, जिसमे खोया और सूखे मेवे का मिश्रण होता है। इन्हे बनाने के बाद घी में तला जाता है और चीनी के मिश्रण में डुबोया जाता है। इसे खासतौर पर लोग भारत में होली के मौके पर बनाते हैं। लेकिन अगर आप शुगर फ्री और स्वस्थ गुजिया खाने की सोच रहे हैं तो आज हमारे द्वारा बताने वाली गुजिया आपके लिए बेहद फायदेमंद होगी। इसमें कई फलों का मिश्रण होगा और सूखे मेवे होंगे। तो अब आपको कैलोरी गिनने की ज़रूरत नहीं है, बस इस मिठाई को शौक से खाइये।
आइये आपको बताते हैं मिक्स्ड फ्रूट गुजिया कैसे बनाये –
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/healthy-foods/healthy-recipe/mixed-fruit-gujia-recipe-in-hindi
Nice written
ReplyDeletelink text